Q भारत द्वारा आयात किए जाने वाले प्रमुख पदार्थों का उल्लेख करें
उत्तर -सोना पेट्रोलियम मशीनरी कपास सुरक्षा उपकरण हथियार नाइट्रोजन उर्वरक उच्च प्रौद्योगिकी सामग्री आदि कुल मिलाकर भारत 6800 प्रकार की वस्तुओं का आयात करता है।
Q भारत के द्वारा चंद्रमा पर भेजा गया पहला मानव रहित अंतरिक्ष यान कौन है?
उत्तर भारत द्वारा चंद्रमा पर भेजा गया पहला मानवरहित अंतरिक्ष यान का नाम चंद्रयान प्रथम था। जिसे 22 अक्टूबर 2008 को भेजा गया था। इसका प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से किया गया। इसका उद्देश्य चंद्रमा के बारे में जानकारी प्राप्त करना है।
Q कृषि कार्य को प्रभावित करने वाले कारक है?
कृषि कार्य को प्रभावित करने के अनेक कारक निम्नलिखित है
i) जलवायु की
ii) भूमि की प्रकृति
iii) उपजाऊ मिट्टी
iv) बाजार के निकटता
v) यातायात के साधन
vi) पूंजी की उपलब्धता
Vii) श्रमिकों की आपूर्ति
Q सुरक्षा नगर के उदाहरण है?
उत्तर - वह नगर जहां सैनिक छावनी हो देश की सुरक्षा में लगे हैं
जैसे अंबाला श्रीनगर चंडीगढ़ गोरखपुर गुवाहाटी आदि
Q योजना आयोग का गठन कब किया गया इसके कार्यों को लिखें?
उत्तर -योजना आयोग एक गैर संवैधानिक व सलाहकार संगठन है इसकी स्थापना 15 मार्च 1950 को की गई प्रधानमंत्री इस के पदेन अध्यक्ष होते हैं। इसका कार्य
i) विकास के लिए नीति का निर्माण करना व सरकार को सलाह देना
ii) पंचवर्षीय योजना का निर्माण करना।
Q वायु प्रदूषण क्या है?
वायु में अवांछनीय एवं हानिकारक पदार्थों के मिल जाने से वायु की गुणवत्ता में कमी आ जाना वायु प्रदूषण कहलाता है।
Q सामूहिक कृषि क्या है?
उत्तर -वैसे कृषि प्रणाली जिसमें किसान अपने भूमि पशु और शराब को मिलाकर एक साथ मिलजुल कर खेती करे तो उसे सामूहिक खेती कहते हैं इस प्रकार की खेती साम्यवादी देशों में प्रचलित है।
Q परमाणु ऊर्जा कैसे पैदा होती है?
उत्तर -एक मजबूत डिब्बा में यूरेशियन खनिज को डालकर उसे आपस के टकराने पर परमाणु ऊर्जा का उत्पादन होता है भारत में परमाणु ऊर्जा केंद्र है तारापुर, रावतभाटा, नरोरा, कैंगा आदि
Q नव निश्चयवाद क्या है?
उत्तर -नव निश्चयवाद जिसे नियतिवाद भी कहते हैं, यह निश्चयवाद व संभावनावाद के बीच का विचारधारा है। यह विचारधारा बताती है कि मानव ना तो प्राकृतिक का दास है। नाही स्वामी बल्कि मानव में कार्य करने की क्षमता असीमित है। इस विचारधारा के प्रवर्तक ग्रिफिथ टेलर थे।
Q नगरीय जनसंख्या क्या है?
उत्तर -नगर में निवास करने वाले लोगों की संख्या को नगरीय जनसंख्या कहते हैं। यहां के निवासियों का मूल आधार उद्योग व व्यापार होता है।
Q जल संरक्षण जरूरी है क्यों?
उत्तर -जल संरक्षण जरूरी है, क्योंकि जल जीवन का आधार है, इसके बिना मानव अपनी किसी भी क्रया का संपादन नहीं कर सकता। इसकी मात्रा सीमित है। अतः जल का संरक्षण जरूर है।