03 September 2025 – Current Affairs One-Liners

 

03 September 2025 – Current Affairs One-Liners

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 03 सितम्बर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद

🗓 03 September 2025 – Current Affairs One-Liners



📜 आज का सुविचार

“हर सुबह एक नया अवसर है, बस खुद पर विश्वास रखो। हार मानने से पहले, एक बार और प्रयास करने की सोचो।”




🔹 Current Affairs (English + Hindi)


• India’s real GDP estimated at ₹47.89 lakh crore in Q1 FY26.

→ FY26 की पहली तिमाही में भारत की वास्तविक GDP ₹47.89 लाख करोड़ आंकी गई।


• PM Modi inaugurates ‘Semicon India-2025’ in New Delhi (2 Sept).

→ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 सितम्बर को नई दिल्ली में ‘सेमीकॉन इंडिया-2025’ का उद्घाटन किया।


• Ministry of Jal Shakti holds roundtable on next phase of Swachh Bharat Mission (Gramin) in New Delhi.

→ जल शक्ति मंत्रालय ने नई दिल्ली में ‘स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण’ के अगले चरण पर गोलमेज सम्मेलन आयोजित किया।


• India ranked 115th in Global Peace Index 2025.

→ भारत को वैश्विक शांति सूचकांक 2025 में 115वां स्थान मिला।


• Indian Army conducts ‘Yudh Kaushal 3.0’ exercise in Arunachal Pradesh.

→ भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश में ‘युद्ध कौशल 3.0’ अभ्यास किया।


• RBI: Private sector capital investment to rise 21.5% → ₹2.67 lakh crore in FY26.

→ RBI के अनुसार, FY26 में निजी क्षेत्र का पूंजी निवेश 21.5% बढ़कर ₹2.67 लाख करोड़ होगा।


• Iceland tops Global Peace Index 2025.

→ ग्लोबल पीस इंडेक्स 2025 में आइसलैंड शीर्ष पर रहा।


• India Post Payments Bank (IPPB) celebrates 8th Foundation Day (1 Sept).

→ इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने 1 सितम्बर को अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया।


• Indian Railways signs MoU with SBI for enhanced insurance benefits to employees.

→ भारतीय रेलवे ने कर्मचारियों को बेहतर बीमा लाभ देने हेतु भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से समझौता किया।


• About 7 lakh railway employees have salary accounts in SBI.

→ लगभग 7 लाख रेलवे कर्मचारियों के वेतन खाते SBI में हैं।


• Govt launches beta version of ‘Adi Vaani’ – India’s 1st AI tribal language platform.

→ सरकार ने ‘आदि वाणी’ का बीटा संस्करण लॉन्च किया — भारत का पहला AI जनजातीय भाषा मंच।


• PLI scheme application deadline for textile industry extended till 30 Sept 2025.

→ वस्त्र उद्योग के लिए PLI योजना की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 सितम्बर 2025 कर दी गई।


• India, UAE set $100 bn non-oil trade target by 2030.

→ भारत और यूएई ने 2030 तक $100 अरब गैर-तेल व्यापार का लक्ष्य रखा।


• Indian Army contingent departs for US to join 21st edition of Indo-US Joint Military Exercise.

→ भारतीय सेना की टुकड़ी 21वें भारत-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए अमेरिका रवाना हुई।


• Indonesia temporarily bans peanut imports from India.

→ इंडोनेशिया ने भारत से मूंगफली आयात पर अस्थायी रोक लगा दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post