♦️11 September 2024 Current Affairs in English & Hindi । Today current affairs। Daily current affairs



 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 11 सितंबर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद

♦️11 September 2024 Current Affairs in English & Hindi 



➼ Every year on September 10, 'World Suicide Prevention Day' is celebrated across the world. 

हर वर्ष 10 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस’ मनाया जाता है।


➼ Nepal has become the 101st country to become a full member of the International Solar Alliance. 

‘नेपाल’ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का पूर्ण सदस्य बनने वाला 101वां देश बन गया है।


➼ Union Home and Cooperation Minister Amit Shah will address the first Foundation Day celebrations of ' I4C' in New Delhi on September 10, 2024. Along with this, he will also launch major initiatives to prevent cyber crime.

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 10 सितंबर, 2024 को नई दिल्ली में ‘I4C’ के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वह साइबर अपराध से रोकथाम के लिए प्रमुख पहलों का भी शुभारंभ करेंगे।


➼ The Goods and Services Tax (GST) Council has decided to reduce the GST rate on cancer drugs from 12 percent to 5 percent .

वस्‍तु और सेवा कर (GST) परिषद ने कैंसर की दवाओं पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर ‘5 प्रतिशत’ करने का निर्णय लिया है।


➼ India will host  the ' Global Cooperative Conference 2024' in New Delhi from 25 to 30 November .

भारत 25 से 30 नवंबर तक नई दिल्‍ली में ‘वैश्विक सहकारी सम्‍मेलन 2024’ का आयोजन करेगा।


➼ Surat city in Gujarat has been awarded the prestigious 'Clean Air Survey 2024' title by the Union Environment Ministry. 

गुजरात के सूरत शहर को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित ‘स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024’ का खिताब दिया गया है।


➼ The Delhi Government has banned the production, storage, sale and use of firecrackers to control pollution in the national capital.

‘दिल्ली सरकार’ ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।


➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the ' Semicon India 2024'conference in Greater Noida on September 11. Let us tell you that the Semicon India conference is being organized from 11 to 13 September on the theme  "Shaping the Semiconductor Future" .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा में ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। बता दें कि सेमीकॉन इंडिया सम्‍मेलन का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक “शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर” विषय पर किया जा रहा है।


➼ Madhya Pradesh Chief Minister Dr. Mohan Yadav on September 09 released an amount of one thousand 574 crore rupees in the accounts of one crore twenty nine lakh women under the ' Ladli Bahna Yojana'.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 09 सितंबर को ‘लाडली बहना योजना’ के अंतर्गत एक करोड़ उनतीस लाख महिलाओं के खातों में एक हजार 574 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।


➼ Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the fourth edition of the 'Global Renewable Energy Investment Conference 2024' and Exhibition in Gandhinagar, Gujarat from September 16 to 18.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 से 18 सितंबर तक गुजरात के गांधीनगर में ‘ग्लोबल नवीकरणीय ऊर्जा निवेदश सम्‍मेलन 2024’ और प्रदर्शनी के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे।


➼ India defeated Japan 5-1 on 09 September in  the 'Asian Champions Trophy Hockey Tournament' in China .

चीन में ‘एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट’ में 09 सितंबर को भारत ने जापान को 5-1 से हराया है।


➼ The 111th birth anniversary of Nepal's first elected Prime Minister ' BP Koirala' was celebrated across Nepal on 9 September.

नेपाल के प्रथम निर्वाचित प्रधानमंत्री ‘बीपी कोइराला’(BP Koirala) की 111वीं जयंती 09

 सितंबर को पूरे नेपाल में मनाई गई है।

निष्कर्ष 


तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में करंट अफेयर पढ़ लिए तो इस तरह से रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और बड़े ही आसानी से आप पढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सके।


 हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया 


Post a Comment

Previous Post Next Post