♦10 September 2024 Current Affairs in English & Hindi

 

Current affairs 

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 10 सितंबर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद

♦10 September 2024 Current Affairs in English & Hindi 



➼ The Uttar Pradesh government will organise  'Semicon India' from September 11 to 13 at the India Expo Mart in Greater Noida .

उत्तर प्रदेश सरकार ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 11 से 13 सितंबर तक ‘सेमिकॉन इंडिया’ का आयोजन करेगी।


➼ England's legendary all-rounder ' Moeen Ali' (Moeen Ali Retirement) has announced his retirement from international cricket.

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर ‘मोईन अली’ (Moeen Ali Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।


➼ The Indian contingent performed its best ever at the Paris Paralympics 2024 and won a total of  '29 medals' including 7 gold, 9 silver and 13 bronze.

पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में भारतीय दल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य सहित कुल ‘29 पदकों’ पर जीत दर्ज की।


➼ Time Magazine has included  Information and Broadcasting Minister ' Ashwini Vaishnav' in the list of most important people in the field of technology and artificial intelligence.

टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने सूचना और प्रसारण मंत्री ‘अश्विनी वैष्‍णव’ को प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण लोगों की सूची में शामिल किया है।


➼ The 'Integrated Defence Staff Headquarters' will organise the first Joint Operational Review and Evaluation programme for officers of the three services in Delhi from September 09.

‘एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय’ 09 सितंबर से दिल्ली में तीनों सेनाओं के अधिकारियों के लिए पहला संयुक्त परिचालन समीक्षा और मूल्यांकन कार्यक्रम आयोजित करेगा।


➼ In the first week of September this year, foreign investors have invested  around Rs 11 thousand crore in the Indian capital markets.

इस वर्ष सितंबर के पहले सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग ‘11 हजार करोड़ रुपये’का निवेश किया है।


➼ Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will chair the 54th meeting of  the Goods and Services Tax (GST) Council on September 9.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 09 सितंबर को ‘वस्तु और सेवाकर’ (GST) परिषद की 54वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगी।


➼  S Jaishankar will address the general session of the United Nations General Assembly 2024 on behalf of India.

संयुक्त राष्ट्र महासभा 2024 के आम सत्र को भारत की ओर से एस जयशंकर संबोधित करेंगे।


➼  Michel Barnier has recently taken over as the Prime Minister of France.

मिशेल बार्नियर ने हाल ही में फ्रांस देश के प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला है।


➼  The Asian Hockey Champions Trophy is being organized in China.

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन चीन में किया जा रहा है।


➼  Randhir Singh has become the first Indian to be elected President of the Asian Olympic Council.

रणधीर सिंह एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष 

चुने जाने वाले पहले भारतीय बने है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में करंट अफेयर पढ़ लिए तो इस तरह से रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और बड़े ही आसानी से आप पढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सके।


 हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया 


Post a Comment

Previous Post Next Post