Instagram me Story kaise dale।How to Add story on Instagram

 

Instagram me Story kaise dale।How to Add story on Instagram

दोस्तों Ganibhai.in में आपका स्वागत है। यदि आप Smartphone Use करते हैं तो instagram Application तो जरूर Use करते होंगे आज Instagram User बहुत है Instagram आज हर इंसान के Mobile में होता है। यदि आप भी Instagram चलाते हैं और आपको Story डालने नहीं आता है तो कोई बात नहीं मैं आपको बताऊंगा कि Instagram में Story कैसे डाल सकते हैं


दोस्तों यहां मैं Share करूंगा कुछ Steps जिस पर Follow करके आप आसानी से सीख सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं।


Instagram में Story कैसे डालें


Instagram में Story डालना काफी आसान है दोस्तों यदि आप भी चाहते हैं कि हम इंस्टाग्राम में आसानी से स्टोरी डाल पाए तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरूर पड़ेगा ताकि हम सीख जाए इंस्टाग्राम में स्टोरी कैसे डालते हैं।


Step:-1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram Applicatione को Open कर लेना है। जैसे यह आप Open कर लेते हैं तो कुछ इस तरह के Face आपके सामने में Open हो जाएगा।



Step:-2 ऊपर के Side में आपको Plus का Icon दिख जाएगा उस पर आपको Click कर देना है।

जैसे ही आप उस पर क्लिक करते हैं तो कैमरा open हो जाता है यदि आप चाहे तो फोटो खींच कर के भी डाल सकते हैं नीचे मैं आपको Story देखने को मिल जाएगा आपको  पर क्लिक कर देना है।



Step:- 3 जैसे ही आप Story पर Click करते हैं तो कैमरा Open हो जाता है आपको नीचे Side में कुछ इस तरह के Face दिख जाएगा आपको उस पर Click कर देना है।



Step:- 4 जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं तो आपको गैलरी Open हो जाता है यहां आपको जो भी वीडियो या फोटो लगाना है उसे Select कर ले उसके बाद आपको Next वाले Icon पर क्लिक कर देना है



Step:-5 आपको नीचे में share देखने को मिल जाएगा Share पर Click कर देना है और उसके बाद Done पर Click कर दे  और आनंद ले।



Conclusion

  दोस्तों इंस्टाग्राम में स्टोरी कैसे डालें। आर्टिकल में मैंने आपको बताया है क्या आप आसानी से इंस्टाग्राम में स्टोरी कैसे डाल सकते हैं। दोस्तों गनी भाई में मैं इसी तरह के पोस्ट डाल कर आपके सहायता करता हूं। यदि आप चाहे तो आप हमें यूट्यूब पर भी विजिट कर सकते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post