Friendship Day कब और क्यों मनाया जाता है

 

Friendship Day कब और क्यों मनाया जाता है

friendship डे कब और क्यों मनाया जाता है

दोस्तों Ganibhai.in मैं आपका स्वागत है। दुनिया में वैसे तो बहुत सारे Relationship हैं, लेकिन उस Relationship में एक Relationship फ्रेंडशिप का है जो आज के दौर में काफी Trusted Relationship है। और इसके लिए Friendship Day भी मनाया जाता है।


एक फ्रेंड से बेहतर Relationship कोई भी नहीं हो सकता। क्योंकि एक फ्रेंड हमारे सभी कठिनाइयों में सुख में दुख में वह साथ देता है।

हमें कोई भी चीज की जरूरत होती है तो हमारे फ्रेंड ही हमारी मदद करता है। हमें कोई भी आवश्यकता होता है तो अपने दोस्त को ही कहते हैं, कोई समस्या होता है तो वही हमारी सहायता करता है। और वह बातें जो हम अपने पेरेंट्स से भाई बहन से शेयर नहीं कर पाते हैं वह चीज अपने फ्रेंड के साथ ही शेयर कर पाते हैं। हमारे दोस्त हमारे हर फिल्म को समझता है और जो हम बता नहीं पाते उसे भी वह समझ जाता है वह हर जगह हमारे काम आता है।


जब फ्रेंड हमारे इतना सहायता करता है तो एक ऐसा दिन भी होगा जिस दिन हम अपने दोस्त के लिए समय निकाल सके और उसका तारीफ कर सके और उसे कुछ हद या तोहफा दे सके।


मैं आपको बता दूं कि उसके लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, लेकिन कई लोगों को यह मालूम नहीं है कि फ्रेंडशिप डे कब और क्यों मनाया जाता है तो मैं आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा फ्रेंडशिप डे क्यों और कब मनाया जाता है।

Friendship Day कब मनाया जाता है

  फ्रेंडशिप डे 7 अगस्त को मनाया जाता है। इसके साथ ही अगर आप फ्रेंडशिप डे कब मनाया जाता है इसको याद रखना चाहते हैं तो आप याद रखें कि अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।


Friendship Day क्यों मनाया जाता है

 दोस्तों यह बात है 1958 इसवी की जब हॉलमार्क कार्ड के मालिक जोश हॉल द्वारा इसका प्रस्ताव रखा गया लेकिन लोगों ने मना कर दिया उन्हें लगा कि यह केवल फ्रेंडशिप डे कार्ड को बेचने की एक मार्केटिंग हो सकती है।


लेकिन बाद में 2011 में संयुक्त राष्ट्र ने 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे के रूप में घोषित किया। फ्रेंडशिप डे पूरे विश्व में मनाया जाता है लेकिन फ्रेंडशिप दुनिया के हर हिस्से में अलग-अलग तारीख को मनाया जाता है।


दोस्तों फ्रेंडशिप डे इसलिए मनाया जाता है उस दिन हम अपने दोस्त कुछ  ही  तोहफा दे सके और उसके साथ प्यार शेयर कर सके उसकी सराहना कर सके और दोस्ताना को बराबर करार रखे जाने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post