दिसम्बर से पढ़कर अच्छे नंबर कैसे लाएं। 4tips In Hindi। By Md Usman Gani

 


Golden Statement

हार से पहले हार और जीत से पहले जीत कभी नहीं माननी चाहिए।

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए पोस्ट में आज मैं बताने वाला हूं कुछ ऐसा टिप्स जिसको फॉलो करके आप बहुत ही अच्छे तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं और बढ़िया नंबर भी ला सकते हैं।

क्या आप भी यह सोच रहे हैं कि मैं तो बिल्कुल ही नहीं पड़ा मैं तो पास है ही नहीं हो सकता यह कभी भी नहीं हो सकता मैं एग्जाम पास नहीं कर पाऊंगा तो भैया आप बहुत गलत सोच रहे हैं।

आपको बताने जा रहा हूं जिससे आप अच्छे से पढ़ाई भी कर सकते हैं और हर चीज पढ़ाई के साथ कर भी सकते हैं और अच्छे तैयारी भी कर सकते हैं तो क्या है इस पर थोड़ा सा बात कर लेते हैं और वह टिप्स जो बहुत ही असरदार है तो क्या है  tipsथोड़ा सा देखते हैं 

Tips 1:- time management/ समय प्रबंधन

आपके पास टाइम बहुत कम है और पढ़ाई बहुत ज्यादा करना है इसीलिए पहले आपको टाइम का मैनेजमेंट करना बहुत जरूरी है यदि आप टाइम का कोई मैनेजमेंट नहीं करते है तो आपके पास जो समय है वह भी चला जाएगा और आप कुछ पढ़ भी नहीं पाएंगे इसीलिए टाइम को मजबूती के साथ पकड़िए और बढ़िया से टाइम फिक्स करके रूटिंग बना लीजिए और उसी के अनुसार अपना पढ़ाई जारी रखी है समय पर खाइए समय पर सोइए समय पर जाएगी और हर किस समय पर कीजिए यह काफी असरदार टिप्स है

Tips 2:-Main Topic/मुख्य बातें

हम लोग जो कुछ भी होता है बिना सोचे समझे पढ़ते रहते हैं जिसका एग्जाम से कुछ लेना देना नहीं होता है। और उसमें समय बर्बाद कर देते हैं और वह चीज जो मैन टॉपिक्स होते हैं उसको नहीं पड़ते उसको याद नहीं करते जिसे हमारी तैयारी अच्छा नहीं होता और हम अच्छे नंबर नहीं ला सकते हैं। तो एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए मैन टॉपिक्स को अच्छे तरीका से और समझ समझ कर पढ़ना बहुत जरूरी होता है इसीलिए आप भी मेन मेन टॉपिक  अलग छोटे और उसको समझ समझ कर पढ़े और याद करें।

Tips 3:- Remember/याद करना

याद जब तक रहेंगे ही नहीं तो आप परीक्षा में लिखेंगे क्या तो बात याद करने के हैं याद भी हम बगैर सोचे समझे करते हैं और रखता मारते हैं परीक्षा हॉल में जाकर भूल जाते हैं और हमारा पेपर खाली के खाली रह जाता है तो हम अच्छे से लिख नहीं सकते और हमारा पेपर यूं ही चला जाता है। जिससे हमारा रिजल्ट अच्छा नहीं आता आखिर इसका समाधान कैसे करना है वह हमें सोचना चाहिए। करने के लिए सबसे बड़ी बात यह है के क्वेश्चन और आंसर को समझना हम बगैर पढ़े और समझे क्वेश्चन को याद करने लग जाते हैं जिससे ना हमें याद होता है और हमें रखने की आदत लग जाता है। और जब हम एग्जाम में बैठते हैं लिखने के लिए तो भूल जाते हैं। इसीलिए कोई भी क्वेश्चन को अच्छे से और समझ कर याद करना चाहिए।

Tips 4:- Revision/ दोहराना 

जो चीज आपने याद किया है उसे दोहराना बहुत जरूरी है यदि उसको दौरा या ना जाए यह आपने जो पढ़ा है उसे दोहराया ना जाए तो क्या होगा हम भूल जाएंगे जो हम मेहनत मशक्कत करके याद करते हैं और वह भूल जाए तो कोई फायदा ही ना होगा इसीलिए रिवीजन करना बहुत जरूरी है। ताकि हम क्वेश्चन को याद रख सके। और एग्जाम में लिख सके।

तो दोस्तों यह बहुत ही कारगर और अच्छे टिप्स थे आशा करता हूं आप लोग इसका इस्तेमाल करेंगे और बढ़िया नंबर भी लाएंगे और जो भी चीज क्वेश्चन आंसर की जरूरत है तो हमारे वेबसाइट के द्वारा आपको मुहैया कराया जाता है। आप रोजाना आकर यहां क्वेश्चन आंसर पढ़ सकते हैं


हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और हमारे पोस्ट पढ़ने के लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया



 





Post a Comment

Previous Post Next Post