हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 11 सितम्बर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद
🗓 11 September 2025 - Current Affairs One-Liners
📜 आज का सुविचार:
“सफलता का कोई रहस्य नहीं है, वह केवल अत्यधिक परिश्रम चाहती है।”
➼ Nepal PM resigned due to widespread anti-government protests.
नेपाल के प्रधानमंत्री ने सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते इस्तीफ़ा दिया।
➼ C.P. Radhakrishnan elected as 15th Vice President of India (9 Sept 2025).
सी.पी. राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए (9 सितम्बर 2025)।
➼ PM Narendra Modi will launch ‘Healthy Women, Empowered Families Campaign’ & 8th Nutrition Month on 17 Sept 2025.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितम्बर 2025 को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ और 8वां पोषण माह शुरू करेंगे।
➼ Yunus Ahmed won Camel International Award 2025 (Arabian World Records).
यूनुस अहमद को कैमल इंटरनेशनल अवार्ड 2025 (अरेबियन वर्ल्ड रिकॉर्ड्स) मिला।
➼ Textile sector contributes 2% to India’s GDP.
भारत के जीडीपी में वस्त्र क्षेत्र का योगदान 2% है।
➼ PM Modi chaired Cabinet Committee on Security meeting on Nepal developments.
प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के घटनाक्रम पर सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
➼ World Suicide Prevention Day observed every year on 10 September.
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर साल 10 सितम्बर को मनाया जाता है।
➼ PM Modi congratulated Guyana President Irfaan Ali on election victory.
पीएम मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति इरफ़ान अली को चुनाव जीतने पर बधाई दी।
➼ India’s first 5150 Triathlon to be held in Chennai, January 2026.
भारत का पहला 5150 ट्रायथलॉन जनवरी 2026 में चेन्नई में होगा।
➼ Sanchar Saathi app crossed 5 million (50 lakh) downloads by August 2025.
संचार साथी ऐप अगस्त 2025 तक 50 लाख डाउनलोड पार कर चुका है।
➼ 28th Universal Postal Congress held in UAE.
28वीं यूनिवर्सल पोस्टल कांग्रेस संयुक्त अरब अमीरात में हुई।
➼ Youth protesters in Nepal set fire to Parliament & Presidential Palace.
नेपाल में युवाओं ने संसद भवन व राष्ट्रपति भवन में आग लगा दी।
➼ Andhra Pradesh Govt announced Space City & 2 Defence Manufacturing Centres.
आंध्र प्रदेश सरकार ने स्पेस सिटी व 2 रक्षा निर्माण केंद्रों की घोषणा की।
➼ 20th G20 Summit to be held in Johannesburg (Nov 2025).
20वीं G20 शिखर बैठक जोहान्सबर्ग में (नवंबर 2025)।
➼ RBI to issue ₹100 commemorative coin on 13 Sept 2025 for Dr. Bhupen Hazarika’s birth centenary.
RBI 13 सितम्बर 2025 को डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशती पर ₹100 स्मारक सिक्का जारी करेगा।
धन्यवाद
