सम्पूर्ण भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।Gk Gs in Hindi



 🌎 सम्पूर्ण भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 🌍



प्रश्‍न 1. सूरत शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?

उत्तर – ताप्ती नदी


प्रश्‍न 2. भारत की किस नदी में अंतर्देशीय जल निकासी है ?

उत्तर – लूनी


प्रश्‍न 3. भारत के कृत्रिम बंदरगाह कौन से है ?

उत्तर – चेन्नई या मद्रास


प्रश्‍न 4. भारत में कितने मुख्य बंदरगाह है ?

उत्तर – 13


प्रश्‍न 5. मूल रूप से पर्यावरण नियोजन से संबंधित संगठन है ?

उत्तर – नीरी


प्रश्‍न 6. शांत घाटी किस राज्य में है ?

उत्तर – केरल


प्रश्‍न 7. केरल की नीरव घाटी में स्थित वन किस प्रकार के वनों के उदाहरण है ?

उत्तर – उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन


प्रश्‍न 8. भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन से है ?

उत्तर – कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान


प्रश्‍न 9. पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए भारत में जंगल का अनुपात कितना होना चाहिए ?

उत्तर – 31-34% प्रतिशत


प्रश्‍न 10. गंगा डेल्टा के मैंग्रोव वनों को क्या कहते है ?

उत्तर – सुंदरबन


प्रश्‍न 11. हरियाणा में प्रसिद्ध पक्षी अभयारण्य कौन-सा है ?

उत्तर – सुल्तानपुर


प्रश्‍न 12. ये एकमात्र सेक्यूरी है जहाँ कश्मीरी किंवदंतियां पाई जाती है ?

उत्तर – दाचीग्राम


प्रश्‍न 13. प्रसिद्ध गिर वन कहाँ स्थित है ?

उत्तर – गुजरात


प्रश्‍न 14. मैंग्रोव क्या है ?

उत्तर – डेल्टाई वन, वर्षा वन, उष्णकटिबंधीय वन


प्रश्‍न 15. सुंदरी वृक्ष किस प्रकार के वनों में पाया जाता है ?

उत्तर – ज्वारीय वन


प्रश्‍न 16. बायोस्फीयर रिजर्व की पहली परियोजना योजना कौन-सी थी ?

उत्तर – नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व


प्रश्‍न 17. वैश्विक विरासत वन किसे माना जाता है ?

उत्तर – असम में काजीरंगा, पश्चिम बंगाल में सुंदरवन


प्रश्‍न 18. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए प्रसिद्ध है ?

उत्तर – गैंडा


प्रश्‍न 19. भारत में समुद्री गाय किस बायो रिजर्व क्षेत्र में पाई जाती है ?

उत्तर – मन्नार की खाड़ी में


प्रश्‍न 20. मध्य प्रदेश में शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए महत्वपूर्ण है ?

उत्तर – तेंदुआ और चीता

1.प्रसिद्ध गीत “मिले सुर मेरा तुम्हारा” के गीतकार निम्नलिखित में से कौन हैं ?

(A)आनंद शंकर

(B)पियूष पांडे✔️

(C)अशोक पत्की

(D)भीमसेन जोशी


2. भारत में पहली बार आर्थिक जनगणना किस वर्ष में की गयी थी ?

(A)1975

(B)1978

(C)1977✔️

(D)1976


3.हजारद्वारी महल कहाँ स्थित है ?

(A)असम

(B)झारखण्ड

(C)बिहार

(D)पश्चिम बंगाल✔️


4.विजय घाट किसका समाधि स्थल है ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री✔️

(B) इंदिरा गांधी

(C) राजीव गांधी

(D) महात्मा गांधी


5.संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रतीक चिन्ह क्या है ?

(A) दरियाई घोड़ा

(B) हरे रंग का पेड़

(C) लाल क्रॉस

(D) जैतून की पत्तियां✔️


6.किसे ‘लाफिंग गैस’ के रूप में भी जाना जाता है ?

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

(C) नाइट्रस ऑक्साइड✔️

(D) सल्फर डाइऑक्साइड


7. भारत में कौन सी पर्वत श्रृंखला सबसे युवा है ?

(A)पश्चिम बंगाल

(B)पूर्वी घाट

(C)हिमालयी श्रृंखला✔️

(D)सतपुड़ा श्रृंखला


8.कौन सी फसल काली मिट्टी में उगाई जाती है ?

(A) चाय

(B) कपास✔️

(C) काजू

(D) गन्ना


9.’पेडोलॉजी’ किस का विज्ञान है ?

(A)भूजल

(B)त्वचा रोग

(C)बाल्यावस्था रुग्णता

(D)मिट्टी✔️


10.’मदर टेरेसा’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A)नवीन चावला✔️

(B)विक्रम सेठ

(C)तारिका अली

(D)वी. पी. मालिक

विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बद्ध  ट्रॉफियां
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══

⧠ "हॉकी" भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी सेेेे संबंधित कप व ट्राफी
◎ आगा खाँ कप
◎ बेगम रसूल ट्रॉफी (महिला)
◎ महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप
◎ नेहरू ट्रॉफी
◎ सिंधिया गोल्ड कप
◎ मुरुगप्पा गोल्ड कप
◎ वेलिंग्टन कप
◎ इंदिरा गांधी गोल्ड कप
◎ बेटन कप
◎ लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला)
◎ गुरुनानक चैम्पियनशिप (महिला)
◎ ध्यानचन्द ट्रॉफी
◎ रंगास्वामी कप

⧠ "फुटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ डूरंड कप
◎ रोवर्स कप
◎ डी० सी० एम० ट्रॉफी
◎ वी० सी० रॉय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ आई० एफ० ए० शील्ड
◎ सुब्रतो मुखर्जी कप
◎ सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी
◎ मर्डेका कप

⧠ "क्रिकेट" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ दिलीप ट्रॉफी
◎ सी० के० नायडू ट्रॉफी
◎ रानी झाँसी ट्रॉफी
◎ देवधर ट्रॉफी
◎ रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
◎ ईरानी ट्रॉफी
◎ जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी
◎ रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी 

⧠ "टेबल टेनिस" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बनविले कप (पुरुष)
◎ जय लक्ष्मी कप (महिला)
◎ राजकुमारी चेलैन्ज कप (जूनियर महिला)
◎ रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुष)

⧠ "बैडमिंटन" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ नारंग कप
◎ चड्ढा कप
◎ अमृत दीवान कप

⧠ "बास्केटबॉल" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ बंगलौर व्ल्यूज चेलैन्ज कप
◎ नेहरू कप
◎ फेडरेशन कप

⧠ "ब्रिज" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ रामनिवास रुइया
◎ चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी
◎ होल्कर ट्रॉफी

⧠ "पोलो" से संबंधित कप व ट्रॉफी 
◎ ऐजार कप
◎ पृथ्वीपाल सिंह कप
◎ राधा मोहन कप
◎ क्लासिक कप

⧠ "गोल्फ" से संबंधित कप व ट्रॉफी
◎ राइडर कप
◎ स्किट कप
◎ इन हिल कप
◎ वाकर कप


Post a Comment

Previous Post Next Post