हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 22अक्टूबर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद
♦️23 October 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on October 22, 'International Stuttering Awareness Day' is celebrated across the world .
हर वर्ष 22 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘अंतरराष्ट्रीय हकलाना जागरूकता दिवस’ मनाया जाता है।
➼ President Draupadi Murmu will present the 'Fifth National Water Award-2023' in New Delhi on October 22. Let us tell you that the Union Jal Shakti Minister has announced 38 winners in 9 categories.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में‘पांचवें राष्ट्रीय जल पुरस्कार-2023’ प्रदान करेंगी। बता दें कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने 9 श्रेणियों में 38 विजेताओं की घोषणा की है।
➼ Prime Minister 'Narendra Modi' has left for a two-day visit to Russia to attend the ' BRICS Summit 2024' in Kazan .
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ कज़ान में ‘ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024’ में भाग लेने के लिए रूस की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए हैं।
➼ German Chancellor Olaf Scholz will be on a three-day visit to India from October 24 to attend the 7th Intergovernmental Consultations.
जर्मनी के चांसलर ‘ओलाफ शोल्ज़’ 7वें अंतर-सरकारी परामर्श में भाग लेने के लिए 24 अक्टूबर से भारत की तीन दिन की यात्रा पर रहेंगे।
➼ Union Defence Minister Rajnath Singh and Singapore Defence Minister Dr Ng Eng Hen will co-chair the 6th India-Singapore Defence Ministers' Dialogue in New Delhi on October 22. The aim of the meeting is to further advance defence cooperation between the two countries.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन 22 अक्टूबर को नई दिल्ली में छठी भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रियों की वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाना है।
➼ Indian women's cricket team captain ' Harmanpreet Kaur' has been included in the best team of the ICC Women's T-20 World Cup 2024 competition.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ‘हरमनप्रीत कौर’ को ICC महिला T-20 विश्व कप 2024 प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल किया गया है।
➼ Union Home Minister Amit Shah will inaugurate the 14th All India Civil Defence and Home Guards Conferenceat Mahatma Mandir in Gandhinagar on October 22 .
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 अक्टूबर को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 14वें अखिल भारतीय नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
➼ Senior IAS officer 'S. Gopalakrishnan' has become the new chairman of the Staff Selection Commission (SSC).
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘एस. गोपालकृष्णन’ (S. Gopalakrishnan) कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के नए अध्यक्ष बने है।
➼ Indian origin ' Prabhakar Raghavan' has become the new Chief Technology Officer (CTO) of Google.
भारतीय मूल के ‘प्रभाकर राघवन’ (Prabhakar Raghavan) गूगल के नए चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बने हैं।
➼ 'Abhyuday Jindal' has been appointed the President of the 'Indian Chamber of Commerce' (ICC).
‘अभ्युदय जिंदल’ को ‘भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स’ (ICC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
➼ Finance Minister Nirmala Sitharaman has approved the creation of the post of ' Chief General Manager' (CGM) below the board level in five more nationalised banks .
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच और राष्ट्रीयकृत बैंकों में बोर्ड स्तर से नीचे ‘मुख्य महाप्रबंधक’ (सीजीएम) पद के सृजन को मंजूरी दी है।
➼ Union Minister Dr. Mansukh Mandaviya has inaugurated a 300-bed girls hostel at ' Lakshmibai National College of Physical Education' in Kariavattom, Kerala.
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने केरल के करियावट्टोम में ‘लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय’ में 300 बिस्तर वाले लड़कियों के हॉस्टल का उद्घाटन किया है।
➼ The 15th Kaleidoscope Academic Conference has started on 21 October in the capital Delhi. The theme of this three-day event is: Innovation and Digital Transformation for a Sustainable World.
राजधानी दिल्ली में 21 अक्टूबर को 15वें क्लाईडोस्कोप शैक्षणिक सम्मेलन की शुरूआत हुई है। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का विषय है: सतत विश्व के लिए नवाचार और डिजिटल परिवर्तन।