♦️19 September 2024 Current Affairs in English & Hindi। Today current affairs daily Gk quiz

19 September 2024 Current Affairs in English & Hindi। Today current affairs daily Gk quiz


हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 19सितम्बर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद

 ♦️19 September 2024 Current Affairs in English & Hindi 


➼ Every year on September 18, 'World Bamboo Day' is celebrated all over the world. 

हर वर्ष 18 सितंबर को दुनियाभर में ‘विश्व बांस दिवस’ मनाया जाता है।


➼ India became champion for a record fifth time by defeating China 1-0 in the final match of the Asian Champions Trophy Hockey 2024 .

भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2024 के फाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार चैंपियन बना है।


➼ A two-day National Seminar-AKAY of National Disaster Management Authority and Army's Southern Command will be held in Chennai on September 18.

राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सेना की दक्षिणी कमान की दो दिन की राष्‍ट्रीय संगोष्ठी-ऐक्‍य 18 सितंबर को चेन्‍नई में आयोजित की जाएगी।


➼ India has sent 53 tonnes of flood relief material worth one million dollars to Myanmar as emergency assistance under  ' Operation Sadbhav' .

भारत ने ‘ऑपरेशन सद्भाव’(Operation Sadbhav) के तहत म्यांमार को आपात मदद के तहत दस लाख डॉलर मूल्य की 53 टन बाढ़ राहत सामग्री भेजी है।


➼ The Portuguese government has issued a special coin in honor of the famous football player ' Cristiano Ronaldo' . Let us tell you that the Portuguese government has kept the value of the coin at 7 euros, which is Ronaldo's jersey number.

पुर्तगाल सरकार ने मशहूर फुटबाल खिलाड़ी ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो’ के सम्मान में एक विशेष सिक्का जारी किया है। बता दें कि पुर्तगाल सरकार ने सिक्के का मूल्य 7 यूरो रखा है, जो रोनाल्डो की जर्सी का नंबर है।


➼ Prime Minister Narendra Modi will visit the US on September 21 to attend the fourth summit of Quad leaders. 

प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ क्‍वाड नेताओं के चौथे शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए 21 सितंबर को अमरीका जाएंगे।


➼ External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar released the India-Romania Joint Commemorative Postage Stamp with Romanian Ambassador to India Daniela Mariana Sezonov in New Delhi on September 17 .

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने 17 सितंबर को नई दिल्‍ली में भारत में रोमानिया की राजदूत डेनिएला मारियाना सेजोनोव के साथ भारत-रोमानिया संयुक्‍त स्‍मारक डाक टिकट जारी किया है।


➼ Senior Aam Aadmi Party leader Atishi Marlena has presented her claim for the post of Chief Minister to Delhi's Lieutenant Governor V.K. Saxena. 

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ‘आतिशी मार्लेना’ ने दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना को मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश किया है।


➼ American company 'Meta' has banned several Russian government media companies. After this, Rossiya, Segodnya, RT and other related companies will now remain banned.

अमेरिकी कंपनी ‘मेटा’ ने रूस की कई सरकारी मीडिया कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद रोसिया, सेगोडन्‍या, आरटी और अन्‍य संबंधित कंपनियां अब प्रतिबंधित रहेंगी।


➼ ' Post Office Export Centre' has expanded export services with automated IGST refund and electronic payment settlement facility. 

‘डाक घर निर्यात केन्‍द्र’ ने स्वचालित आईजीएसटी रिफंड और इलेक्ट्रॉनिक भुगतान समाधान सुविधा के साथ निर्यात सेवाओं का विस्तार किया है।


➼ The first edition of the ' Indian Arts Festival' will be organised at Rashtrapati Nilayam from September 29 to October 6 .

राष्ट्रपति निलयम में 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक ‘भारतीय कला महोत्सव’ के 

पहले संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

निष्कर्ष 


तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में करंट अफेयर पढ़ लिए तो इस तरह से रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और बड़े ही आसानी से आप पढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सके।

 हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया 



Post a Comment

Previous Post Next Post