हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 05अक्टूबर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद
♦️05 October 2024 Current Affairs in English & Hindi
➼ Every year on 4 October 'World Animal Welfare Day' is celebrated all over the world.
प्रतिवर्ष 4 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व पशु कल्याण दिवस’ मनाया जाता है।
➼ Prime Minister Narendra Modi will address the ' Kautilya Economic Conference' in New Delhi on October 4. Let us tell you that the third edition of this conference will run till October 6.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन’ को संबोधित किया। बता दें कि इस सम्मेलन का तीसरा संस्करण 6 अक्तूबर तक चलेगा।
➼ Union Minister of State for Labour and Employment ‘ Shobha Karandlaje’ will chair the 6th Regional Meeting with North Eastern States on October 4, 2024 in Guwahati.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ‘शोभा करंदलाजे’ 4 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर राज्यों के साथ गुवाहाटी में छठी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की ।
➼ India, Nepal and Bangladesh have signed a tripartite agreement to export 40 MW of power from Nepal to Bangladesh through India's ' Power Grid' .
भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने भारत के ‘पावर ग्रिड’ के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली निर्यात करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
➼ The '3rd National Floor Curling Championship' began on 4 October at the Rajiv Gandhi Indoor Stadium in Puducherry.
‘तीसरी राष्ट्रीय फ्लोर कर्लिंग चैंपियनशिप’ 4 अक्टूबर को पुद्दुचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई है।
➼ The Union Cabinet chaired by PrimeMinister Narendra Modi has approved granting classical language status to Marathi, Pali, Prakrit, Assamese and Bengali languages.
प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मंजूरी दी है।
➼ Under the ' Pradhan Mantri Bhartiya Janaushadhi Pariyojana', the Central Government has established 13,822 Jan Aushadhi Kendras across the country till September 30 this year.
केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के अंतर्गत इस वर्ष 30 सितंबर तक देशभर में 13 हजार 822 जन औषधि केंद्र स्थापित किए हैं।
➼ The Supreme Court has struck down the caste-based discriminatory provisions in the prison manuals of several states for the allocation of work to prisoners .
कई राज्यों की जेल नियमावली में कैदियों को काम आवंटन में जाति आधारित भेदभावपूर्ण प्रावधानों को ‘सर्वोच्च न्यायालय’ ने रद्द कर दिया है।
➼ The International Film Festival and Environment and Wildlife Forum, Vatavaran was inaugurated on 3 October at ' Prithvi Bhawan' in New Delhi.
अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और पर्यावरण एवं वन्यजीवन फोरम, वातावरण का 3 अक्टूबर को नई दिल्ली के ‘पृथ्वी भवन’ में उद्घाटन हुआ है।
➼ Union Home and Cooperation Minister Amit Shah on 3 October inaugurated the ' newly constructed Police Commissioner Office' in Ahmedabad, Gujarat.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में ‘नवनिर्मित पुलिस आयुक्त कार्यालय’ का उद्घाटन किया है।
➼ Commerce and Industry Minister Piyush Goyal and US Commerce Secretary Gina Raimondo co-chaired the 'US- India CEO Forum' on October 3.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रैमोंडो ने 3 अक्टूबर को ‘भारत-अमेरिका सीईओ फोरम’ (US-India
CEO Forum) की सह-अध्यक्षता की है।
निष्कर्ष
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में करंट अफेयर पढ़ लिए तो इस तरह से रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और बड़े ही आसानी से आप पढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सके।
हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया