♦️02 October 2024 Current Affairs in English & Hindi

02 October 2024 Current Affairs in English & Hindi
Current affairs 

 हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस साइट पर दोस्तों मैं आपके लिए डेली करंट अफेयर लेकर के आता हूं ताकि आपकी प्रिपरेशन लाजवाब हो सके अगर आप पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो हमारे इस साइड से जरूर जुड़ जाए, क्योंकि हम रोजाना आपके लिए करंट अफेयर लेकर के आते हैं जो आपके सभी एग्जाम के लिए लाजवाब होता है। तो आज हम लोग 02अक्टूबर का करंट अफेयर याद करेंगे धन्यवाद ♦️02 October 

♦️02 October 2024 Current Affairs in English & Hindi 



➼ Every year on 1 October 'World Vegetarian Day' is celebrated all over the world.

प्रतिवर्ष 01 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व शाकाहार दिवस’ मनाया जाता है।


➼ The 'Defence Accounts Department' will celebrate its 277th Annual Day on October 01, 2024.

‘रक्षा लेखा विभाग’ 01 अक्टूबर, 2024 को अपना 277वां वार्षिक दिवस मनाएगा।


➼ Senior IAS officer ' Anurag Jain' will be the next Chief Secretary of Madhya Pradesh.

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘अनुराग जैन’ मध्य प्रदेश के अगले मुख्य सचिव होंगे।


➼ Delhi Police has banned protests and unauthorised gathering of five or more people till October 5 in three districts of  the National Capital Region .

दिल्‍ली पुलिस ने ‘राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र’ के तीन जिलों में 05 अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शनों और पांच या अधिक अनधिकृत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया है।


➼ Veteran Bollywood actor ' Mithun Chakraborty' will be honoured with the 'Dada Saheb Phalke Award' at the 70th National Film Awards ceremony this year .

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ‘मिथुन चक्रवर्ती’ (Mithun Chakraborty) को इस वर्ष 70वीं नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा।


➼ India's young badminton player ' Raksha Kandasamy' has won the titles of Croatia International and Belgium Junior Tournament.

भारत की युवा बैडमिंटन खिलाड़ी ‘रक्षा कंदासामी’ (Raksha Kandasamy) ने क्रोएशिया इंटरनेशनल और बेल्जियम जूनियर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया हैं।


➼ The Indian Navy's annual apex level international conference , 'Indo-Pacific Regional Dialogue' will be held from 3 October to 5 October in New Delhi.

भारतीय नौसेना का वार्षिक शीर्ष स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘इंडो-पैसिफिक रीजनल डायलॉग’ 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।


➼ Union Minister Dr. Virendra Kumar will felicitate the top ranking students at the national level in the  ‘ Disability Rehabilitation Services and Special Education Sector’ on 01 October, 2024 in New Delhi.

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार 01 अक्टूबर, 2024 को नई दिल्‍ली में ‘दिव्‍यांगता पुनर्वास सेवा और विशेष शिक्षा क्षेत्र’ में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।


➼ The Indian Army has signed the eighth procurement contract under  the Government's flagship initiative ' Defence Excellence Innovation' .

भारतीय सेना ने सरकार की प्रमुख पहल ‘रक्षा उत्‍कृष्‍टता नवाचार’ के तहत आठवें खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।


➼ The 'Reserve Bank of India' has released monthly credit related data on September 30.

‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ने 30 सितंबर को ऋण से संबंधित मासिक डेटा जारी किया है।


➼ The Centre has approved the release of Rs 675 crore from  the 'National Disaster Response Fund ' to flood-affected states Gujarat, Manipur and Tripura .

केंद्र ने बाढ़ प्रभावित राज्यों गुजरात, मणिपुर और त्रिपुरा को ‘राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष’ से 675 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है।


➼ The Department of Social Justice and Empowerment has signed an agreement with the  'National Legal Services Authority' on September 30.

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने 30 सितंबर को ‘राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।


➼ 'Cruise Bharat Mission' has been launched to promote cruise tourism in India.

भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 'क्रू

ज़ भारत मिशन' मिशन लांच किया गया है।

निष्कर्ष 


तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में करंट अफेयर पढ़ लिए तो इस तरह से रोजाना पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर कर लीजिए ताकि आपको कोई दिक्कत ना हो और बड़े ही आसानी से आप पढ़ सके और अपने सपने को साकार कर सके।


 हमारे वेबसाइट पर आने के लिए और आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया 




1 Comments

Previous Post Next Post