![]() |
GK And GS |
दोस्तों Ganibhai.in मैं आपका स्वागत है। अगर आप बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इस साइट पर बड़े ही अच्छे तरीके से तैयारी कर सकते हैं हम आपको प्रोवाइड करते हैं कई प्रकार के क्वेश्चन आंसर जो आपके एग्जाम के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। तो आप इस साइट पर आकर रोजाना पढ़ सकते हैं।
❇️आधुनिक भारत का इतिहास❇️
☑️किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई
✅Ans. हेस्टिंग्स के
☑️किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है
✅Ans. कॉर्नवालिस को
☑️कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की
✅Ans. लॉर्ड वेलेजली ने
☑️टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ
✅Ans. 1822 में
☑️बैरकपुर में सैन्य विद्रोह कब आरंभ हुआ
✅Ans. 1824 में
☑️किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है
✅Ans. विलियम बैंटिंक
☑️कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की
✅Ans. 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने
☑️बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया
✅Ans. 1830 में
☑️किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है
✅Ans. लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को
☑️‘इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की
✅Ans. लॉर्ड डलहौजी ने
☑️किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था
✅Ans. रैयतवाड़ी व्यवस्था
☑️नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ
✅Ans.लाॅड डलहौजी
☑️भारत से ब्रिटेन की ओर ‘संपत्ति के अपवहन’ का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया
✅Ans. दादाभाई नौरोजी
☑️भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई
✅Ans. प्लासी के युद्ध के बाद
☑️भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई
✅Ans. जार्ज क्लार्क
☑️भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्त हुआ
✅Ans. जमींदार
☑️किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया
✅Ans. लॉर्ड कॉर्नवालिस
☑️रैयतवाडत्री व्यवस्था कब लागू की गई
✅Ans. 1820 ई.
☑️पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई
✅Ans. 1822 ई.
💠 ---- महत्वपूर्ण हवाई अड्डा ---- 💠
🔶 गुरु रामदास हवाई अड्डा ?
💥👉 अमृतसर
🔶 गोपीनाथ बोर दोलोई हवाई अड्डा ?
💥👉 गुवाहाटी
🔶 केम्पगोडा हवाई अड्डा ?
💥👉 बैंगलुरू
🔶 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ?
💥👉 नई दिल्ली
🔶 सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा ?
💥👉 कोलकाता
🔶 छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा सांताक्रुज ?
💥👉 मुम्बई
🔶 मीनामकलम ( कामराज ) हवाई अड्डा ?
💥👉 चेन्नई
🔶 बेगम पेट हवाई अड्डा ?
💥👉 हैद
राबाद
🔶 सरदार बल्लभभाई पटेल हवाई अड्डा
💥👉 अहमदाबाद
🔶 बाबासाहेब आंबेडकर हवाई अड्डा ?
💥👉 नागपुर
निष्कर्ष
आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि GK And GS आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा।ganibhai.in में मैं इसी तरह का पोस्ट डाल कर आपकी सहायता करता हूं अब चाहे तो हमें फॉलो कर सकते हैं
धन्यवाद