![]() |
पढ़ाई कैसे करें |
पढ़ाई कैसे करें
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस वेबसाइट पर स्वागत करता हूं मैं आपका।
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप अपने स्टडी को कैसे इंप्रूव कर सकते हैं यदि आपको लगता है कि आपकी पढ़ाई अच्छे से नहीं हो रही है तो आप इन बातों को जरूर अपनाइए और अपने स्टडी को इंप्रूव करिए
तो चलिए शुरू करते हैं
Tips 1 बुक को सेलेक्ट करना: -दोस्तों कई सारे लोग पढ़ने तो बैठते हैं लेकिन उन्हें समझ में नहीं आती के क्यों उसे कौन सा किताब पढ़ना है और कौन सा नहीं इस चक्कर में उसका टाइम चला जाता है और वह सोचते ही रह जाते हैं तो सबसे पहले जो आपको करना है हुआ है बुक को सेलेक्ट करना उसके बाद उसे पढ़ना है यदि कोई विषय आपको कठिन लगता है तो आप सबसे पहले उसी को पढ़े ताकि और कोई किताब पढ़ने में किसी प्रकार का टेंशन ना हो
इसके लिए आप क्या कर सकते हैं मेंढक का सकते हैं। मेंढक खाने का यह मतलब नहीं कि आप मेंढक पकड़ कर खाएंगे अर्थ यह है कि जो काम ज्यादा कठिन लगे उसे पहले कर ले
Tips 2 टाइम को फिक्स करना: दोस्तों टाइम बहुत कीमती चीज होता है और आप टाइम को अगर महत्व न देंगे तो आपको इसका बहुत बड़ा नुकसान होगा इसीलिए टाइम का महत्व को समझिए और आप एक लिस्ट बनाए जिसमें अपने टाइम को मैनेज करिए और फिर पाबंदी से फॉलो करिए तब जाकर आप सफलता को पास जाएंगे स्टडी के लिए टाइम बहुत महत्वपूर्ण है इसीलिए ज्यादा से ज्यादा टाइम पढ़ाई पर देना चाहिए और समय को मैनेज करना चाहिए
यदि आप एक घंटा का समय पढ़ाई के लिए निकल रहे हैं तो आप 45 मिनट पड़े और 15 मिनट आपको थोड़ा फिजिकल एक्टिविटी करना है उसके बाद फिर से बैठना चाहिए। यह जरूरी नहीं है कि मैं एक ही घंटे के लिए पढ़ने आप और भी घंटे पढ़ सकते हैं इसीलिए आप अपने हिसाब से टाइम मैनेज कर लेना चाहिए आपको
रंग रोगन:-पढ़ते समय रंग रोगन का प्रयोग भी आप कर सकते हैं और बड़े-बड़े चैप्टर को आसानी से सीख सकते हैं और कॉन्सेप्ट भी क्लियर हो जाएगा और आप भविष्य में भी इसका लाभ उठा पाएंगे रंग रोगन के लिए आपको तीन कलर वाला कलम यह हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकतेहैं इस विधि से आप खास खास चीजों को अच्छे से समझ सकते हैं और आपको कोई कठिनाई नहीं होगी आप मुख्य बातों को अंडरलाइन कर लेंगे एक चैप्टर को तीन बार पड़े अच्छे से ताकि आपको पूरा समझ में आ जाए
Note बनाना:- दोस्तों नोट बनाना हमारे लिए सही है या गलत मैं आपको बताऊंगा कि यह आपके लिए सही है या गलत दोस्तों आप चाहो तो नोट बना भी सकते हैं और ना भी बना सकते हैं लेकिन नोट बना लेने से हमारे लिए राइटिंग स्किल भी इंप्रूव हो जाएगा और शॉर्ट नोट भी काम में आ जाएंगे इसीलिए यदि आपके पास समय है तो आप नोट जरूर बनाएं और संग्रहण कर ले धन्यवाद