![]() |
Tips and tricks |
युद्ध जीतने की तैयारी युद्ध से पहले होती है युद्ध के मैदान में नहीं।
दोस्तों यदि आपको परीक्षा में सफल होना है तो आपको भी परीक्षा की तैयारी परीक्षा से पहले ही कर लेनी चाहिए ना कि आप परीक्षा हॉल में जाकर करेंगे। इसीलिए आप अपने रणनीति बनाए और तैयारी शुरू कर दीजिए ताकि आपको बाद में पछतावा ना हो
आज मैं आपके साथ शेयर करूंगा कुछ टिप्स जिस पर फॉलो करके आप कोई भी परीक्षा में सफल हो सकते हैं
पहला 1 Fix your time:-
कुछ भी चीज़ सीखने के लिए जब तक आप टाइम नहीं दे सकते तो आप सीख नहीं सकते आपने या सीखना चाहते हैं उसके लिए आप अपना समय निर्धारित अवश्य करें ताकि आप उसे पर सीख सके और जो लोग टाइम मैनेज नहीं कर पाते वह कभी कुछ नहीं सीख पाए
इसीलिए सबसे पहले अपने टाइम को फिक्स कर ले
दूसरा 2 Take proper sleep:-
आप कहेंगे कि तुम मोटिवेट करते हो और आप ही कहते हो कि आपको सोना भी है तो यह कैसे हो सकता है हमें तो जग जाकर रात भर पढ़ना चाहिए,
लेकिन साइकोलॉजी कहता है कि यदि आप थका हुआ महसूस करते हैं तो पहले सो जाओ फिर उठकर पढ़ो साइंस भी हमें यह कहती है कि आप पर्याप्त मात्रा में नींद नहीं लगे तो आप अच्छा महसूस नहीं कर पाओगे मन चिड़चिड़ा हो जाएगा और आप कोई भी चीज पर कंसंट्रेट नहीं कर पाएंगे आपको चाहिए कि आप पर्याप्त मात्रा में नींद ले ताकि कोई भी चीज आसानी के साथ समझ सके राइट स्लिप शेड्यूल आपको पता होना चाहिए तो भरपूर मात्रा में सोना शुरू करें।
तीसरा 3 Eat Healthy food:
खाना हमारे लिए बहुत जरूरी है लेकिन जब यही खाना जिसे हम कहते हैं वह अच्छा ना हो तो हमारे सेहत के लिए नुकसान दे होता है हमें चाहिए कि हमें अच्छे खाना जरूर खाए ताकि हम एक्टिव रह सके और अच्छे से कम कर सके इसीलिए आपका फूड प्लानिंग जबरदस्त होना चाहिए। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हेल्दी फूड खाए और स्वस्थ रहें ताकि आप अच्छे से तैयारी कर सके
चौथा 4 Discipline
यदि आप बड़ी कामयाबी चाहते हैं तो अनुशासन का पालन करना अति आवश्यक है यदि आप अनुशासित नहीं रहते हैं तो एक परसेंट चैन से भी नहीं है कि आप सफल हो सकते हैं इसीलिए आप अनुशासन का पालन जरूर करें।
निष्कर्ष
प्यारे बच्चों मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे की सफल होने के लिए बहुत त्याग जरूरी है इसीलिए आप यह चार टिप्स मैं आपके साथ साझा किया है आपको अपने सपने पूरे करने के लिए पर्याप्त है
धन्यवाद