Bal Govind Bhagat vvi objective question answer।

 

Bal Govind Bhagat vvi objective question answer
Non Hindi 


                              बाल गोविंद भगत


1 बाल गोविंद भगत किसकी रचना है?


(A) रामवृक्ष बेनीपुरी


(B) अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध


(C) रामधारी सिंह दिनकर


(D) प्रेमचंद


Answer:-(A) 


2 बालगोबिन भगत गद्य की कौन सी विधा है?


(A) कथा


(B) उपन्यास


(C) डायरी


(D) रेखा चित्र


Answer:-(D)


3 बाल गोविंद भगत सर में क्या पहनते थे?


(A) कबीरपंथियों की सी कनपटी टोपी


(B) पगड़ी 


(C) गांधी टोपी 


(D) राजस्थानी पगड़ी


Answer:-(A) 


4 बाल गोविंद भगत ने पिता को किसके साथ भेज दिया?


(A) भाई के साथ


(B) पिता के साथ 


(C) बहन के साथ


(D) चाचा के साथ


Answer:-(A)


5 बाल गोविंद भगत पुत्र की मृत्यु के बाद पुत्र को रोने के बदले क्या करने को कहते हैं?


(A) खुशी मनाने को


(B) नाचने को


(C) गाने को


(D) उत्साह मानने को


Answer:-(A) 


6 बाल गोविंद भगत अपने खेत की पैदावार भेद के रूप में कहां दे आते थे?


(A) कबीरपंथी मठ में


(B) हनुमान मंदिर में


(C) शिवालय में


(D) अनाथालय में


Answer:-(A)


7  बाल गोविंद भगत की प्रभातिया कार्तिक से शुरू होकर किस महीने तक चलती थी?


(A) चैत 


(B) वैशाख 


(C) माघ 


(D) फागुन 


Answer:-(C) 


8 बाल गोविंद भगत ने अपने मरे हुए बेटे को किस पर लेट कर रखा था ?


(A) चटाई 


(B) चादर 


(C) चौकी 


(D) गद्दा 


Answer:-(A) 


9 बाल गोविंद भगत किस सब मानते थे?


(A) शिव


(B) कृष्णा


(C) कबीर


(D) रहीम


Answer:-(C)


10 बाल गोविंद भगत की संगीत साधना का उत्कर्ष देखा गया?


(A) बेटे की मृत्यु के दिन


(B) बेटे के परदेस जाने पर


(C) बेटे के जन्म के दिन


(D) बेटे की शादी के दिन


Answer:-(A) 


11 बाल गोविंद भगत की पुहोह थी


(A) कर्क शाह


(B) रोग ग्रस्त


(C) सुशील 


(D) झगड़ालू 


Answer:- (C)


12 अपने बेटे के मरने पर बाल गोविंद भगत


(A) रोने लगे 


(B) बेहोश हो गए


(C)  गाने लगे 


(D) सर पीटने लगे 


Answer:-  (C)


13 बाल गोविंद भगत के कितने बेटे हैं?


(A) एक 


(B) दो 


(C) तीन 


(D) चार 


Answer(A)


14 बाल गोविंद भगत का बेटा?


(A) बुद्धिमान था 


(B) सुस्त था 


(C) मोटा था 


(D) दुबला पतला था


Answer(B )


15 बाल गोविंद भगत पेशे से क्या थे


(A) कवि 


(B) संत 


(C) गृहस्थ 


(D) फकीर 


Answer ( C)


16 बालगोबिन भगत की उम्र कितनी थी


(A) 40 से ऊपर 


(B) 50 से ऊपर 


(C) 60 से ऊपर 


(D) सभी


Answer (C)


17 बाल गोविंद भगत कहां आसन जमा बैठे थे


(A) घर के अन्दर 


(B) घर के बाहर 


(C) घर के आंगन में 


(D) मंदिर में 


Answer(C)


18 बेटे के क्रिया कर्म के बाद बालगोबिन भगत पुतोह को कहां भेज दिए


(A) मायके 


(B) बहन के घर 


(C) नानी के घर 


(D) चाचा के घर 


Answer(A)


19 जब जरा आता था तो बाल गोविंद भगत क्या ओढ़े रहते थे?


(A) उजली कमली 


(B) हरी कमली 


(C) काली कमली 


(D) नीली कमली 


Answer(C) 


20 कबीर कि कल के भक्त कवि है?


(A) रीति काल 


(B) आदिकाल 


(C) आधुनिक काल 


(D) भक्तिकाल 


Answer (D)


21 लोगों ने किस नहाने धोने से मना किया आराम करने को कहा


(A) सिरचन को 


(B) कसारा को 


(C) खेमा को 


(D) बाल गोबिंद भगत को


Answer(D)







Post a Comment

Previous Post Next Post