jio cinema me free ipl kaise dekhe। jio cinema par ipl kaise dekhe

 


दोस्तों Ganibhai.in में आपका स्वागत है। जैसे आपको पता ही है कि अभी आईपीएल का समय चल रहा है तो सभी IPL लाइव देखना पसंद करते हैं इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप Jio cinema Application  पर फ्री मेंIPL कैसे देखेंगे।


आईपीएल मैच देखने से संबंधित बहुत लोगों के मन में बहुत सारा कंफ्यूजन है

जैसे कि Airtel, VI, User jio cinema पर फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं या नहीं शायद आप भी यही सोच रहे हैं तो मैं आज आपको Jio cinema App को Download  से लेकर उस पर अकाउंट बनाने तक का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूं साथ में हम  Step By Step बताएंगे कि किस प्रकार आप jio cinema के माध्यम से बिल्कुल HD Quality में आईपीएल मैच को देख सकते हैं।


दोस्तों jio cinema par बिल्कुल फ्री में आपको आईपीएल मैच देखने को दे रहा है बस आपको जिओ सिनेमा को डाउनलोड करना है।


आईपीएल मैच को देखना है यह बहुत ही अच्छा विकल्प है कि आप बड़े आसानी से आईपीएल देख सकते हैं लेकिन कोई और प्लेटफार्म पर आप फ्री में आईपीएल नहीं देख सकते।

और इसमें Full HD Quality में देख सकते हैं और इसमें 12 Language है जो आपको समझ में आए उस भाषा में आप देख सकते हैं इसीलिए जिओ सिनेमा आपके लिए अच्छा है और यदि आपका MB खत्म भी हो जाता है तो भी आप यहां से Parchage कर सकते हैं।


दोस्तों यहां पर मैं शेयर करूंगा आपके साथ कुछ टिप्स जिस पर फॉलो करके आप आसानी से जिओ सिनेमा डाउनलोड कर सकते हैं और फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।


जिओ सिनेमा एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें?


दोस्तों हमने आपको बताया कि जिओ सिनेमा पर आप फ्री आईपीएल देख सकते हैं लेकिन आप फ्री आईपीएल तब देख सकते हैं जब आपके पास जिओ सिनेमा एप्लीकेशन होगा तो चलिए हम Step by step आपको बताते हैं कि जिओ सिनेमा डाउनलोड कैसे करते हैं।


Step #1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है और ऊपर के साइड में आपको सर्च बार देखने को मिल जाएगा आप सर्च बारे में टाइप करेंगे जिओ सिनेमा उसके बाद आप ओके पर क्लिक कर देंगे

Step #2 जैसे ही आप ओके पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने में जिओसिनेमा एप्लीकेशन आ जाता है साइड में इंस्टॉल लिखा बिक जाएगा इंस्टॉल पर आपको क्लिक कर देना है।



Step #3 पूरा इंस्टॉल होने दे उसके बाद आपको ओपन का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा ओपन पर आपको क्लिक कर देना है


यदि आप नहीं समझ पा रहे हैं तो यह वीडियो देखिए



दोस्तों आपके फोन में जिओ सिनेमा डाउनलोड हो चुका है अब आपको अपने जिओसिनेमा में लॉग इन करना है जिओ सिनेमा में कैसे लॉगिन किया जाता है आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।


जिओ सिनेमा में Login कैसे करें?


  दोस्तों सवाल यह है कि बिना Login किए भी हम मैच देख सकते हैं तो फिर लॉगिन करने की क्या जरूरत है

लॉगिन इसीलिए करें कि जब आप मैच देखेंगे तो बार-बार मैसेज आएगा कि आप इसमें लॉगिन करें जिससे आप को थोड़ा सा दिक्कत हो सकता है इसीलिए आप लोग इन कर लेंगे और फ्री हो जाएंगे। इसलिए अपने नंबर से लॉगिन कर ले।

आइए आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं के जिओ सिनेमा एप्लीकेशन में लॉगइन कैसे करते हैं।

Step #1 दोस्तों सबसे पहले आपको करना क्या है अपने फोन में जिओ सिनेमा एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है, नीचे राइट साइड में आपको अकाउंट का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक कर दें।

Step #2 आपको लॉगिन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करें जैसे ही आप लोग इन पर क्लिक करेंगे तो आप से मोबाइल नंबर पूछा जाएगा अपना मोबाइल नंबर 10 डिजिट का डालें और ओके पर क्लिक करें

Step #3 आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसे डालें उसके बाद आप आनंद ले



फाइनली आपका लॉगिन हो चुका हुआ है और आप आसानी से यहां पर आईपीएल मैच देख सकते हैं।


निष्कर्ष

  दोस्तों आज के इस पोस्ट में जिओ सिनेमा पर आईपीएल कैसे देखें मैं हमने आपको बताया है कि किस तरह से आप जिओ सिनेमा एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे और इसमें लोगिन करेंगे और फ्री में मैच को कैसे देखेंगे। आशा करता हूं कि आज का पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा यदि आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा है तो हमें फॉलो जरूर करें और हमें आप यूट्यूब पर भी विजिट कर सकते हैं। Ganibhai.in में इस तरह ही पोस्ट डाल कर आपकी सहायता करता हूं चली फिर मिलते हैं आपसे एक नए पोस्ट के साथ धन्यवाद






Post a Comment

Previous Post Next Post