How to make money online 2023।paise kaise earn kare mobile se

 

How to make money online 2023।paise kaise earn kare mobile se

दोस्तों Ganibhai.in में आपका स्वागत है। आज के पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप पैसे कैसे बना सकते हैं इस दुनिया में बहुत सारे लोग हैं लेकिन वह जानते नहीं कि पैसे कैसे बनाते हैं कमाते तो सभी है लेकिन बहुत ही कम लोग पैसे का महत्व को समझ पाते हैं जीवन में पैसा होना जरूरी है लेकिन लोग आज कर्ज में डूबे रहते हैं और जो पैसा कमाते हैं उनके पास एक भी पैसा नहीं बच पाते हैं इसका कारण तो बहुत है लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी आप कैसे पैसे को बचा सकते हैं और आनंद ले सकते हैं यही बताऊंगा।


दोस्तों यहां पर मैं Share करूंगा कुछ Tips जिस पर Follow करके आप आसानी से paise को बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।


How to Make money (पैसे कैसे बनाएं)


  दोस्तों कोई भी काम में जब आप एक्सपर्ट हो जाते हैं तो वह मुश्किल से मुश्किल काम आसान हो जाता है आप जान लेंगे तो यह भी काम आसान लगने लगेगा।

#1 Making the Money

 सबसे पहली बात है मेकिंग दमानी लेकिन बात यह है कि आखिर हम पैसे कैसे बना पाएंगे

इसके लिए आपको एस्केल्स सीखने होंगे जब तक आप कोई एस्केल्स नहीं सीखेंगे तब तक आप पैसे को नहीं बना पाएंगे जिस व्यक्ति के अंदर जैसा एस्केल होता है उससे वह वैसा ही पैसा कमाता है तो आपको स्किल सीखने की जरूरत है माना कि आप वीडियो एडिटर है तो अब अपने स्किल को इंप्रूव करके इसे बिजनेस में लाएं पर यहां से पैसा बनाएं।


#2 Keeping the Money 

  दोस्तों आप महीने का कितना कमाते हैं यह मैटर नहीं रखता मैटर यह रखता है कि आप कितना पैसा बचा पाते हैं और कितना खर्च करते हैं। आप यदि लाखों रुपया कमा रहे हैं और कुछ आप से बचाया नहीं जाता तो फिर आप पैसे को नहीं बना सकते इसीलिए पैसे को रखना जरूरी है।

आपके पास जो भी पैसे होते हैं आप उसे बचा कर के रखे कई सारे लोग होते हैं जो दिखावा करने की वजह से अपने पैसे को खर्च कर देते हैं और वह कंगाल बने रहते हैं आपको यह काम कभी भी नहीं करना है। आप अपने पैसे को अपने पास जरूर रखें जब आपके सैलरी मिलता है तो उस पैसे को अपने घर लाएं और कुछ दिन जरूर रखें उसके बाद आप एक लिस्ट बनाएं यह कौन से जरूरी चीज है जो आपको खरीदने हैं और उसके पैसे निकालकर जितना पैसा बच जाता है आप उसे रख देंगे पैसा बचाना आप सीख जाएंगे तो आप लाइफ में बहुत आगे तक जाएंगे।

#3 Multiplaying the Money

  

अपने पैसे को सही जगह इन्वेस्ट करें। इन्वेस्ट का मतलब यह नहीं कि आप कार खरीदे बल्कि  आप उस पैसे को वहां इन्वेस्ट करें जहां से आपको paisa आए जैसे खुद पर इन्वेस्ट करें अच्छी किताबें पर है अच्छी जगह पैसे लगाए ताकि वह पैसे आपको दोबारा से मिल सके यदि आप एक अच्छे किताब खरीदने में पैसा इन्वेस्ट करते हैं और अपने शरीर पर पैसा इन्वेस्ट करते हैं या स्टॉक मार्केट में अब पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो यहां से बहुत सारे पैसे आपको मिलेंगे तू इसीलिए यह बात आप ध्यान रखेंगे कि पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट आप कर सके 


Conclusion

  दोस्तों How to make money इस आर्टिकल में मैंने आपको पैसे कैसे बनाएं इसके बारे में बताया है मीत करता हूं कि यह पोस्ट आपको बहुत अच्छा लगा होगा और इससे आप काफी कुछ सीखे होंगे। मै Ganibhai.in पर इसी तरह की पोस्ट डाल कर आपकी सहायता करता हूं आप चाहे तो हमें Follow कर सकते हैं और आप हमें यूट्यूब पर भी visit कर सकते हैं।


धन्यवाद



   



  


Post a Comment

Previous Post Next Post