दोस्तों Ganibhai.in मैं आपका स्वागत। इससे पीछे वाले पोस्ट में मैंने आपको बताया था कि Whataspp में Last seen कैसे छुपाते हैं यदि अभी तक आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़ ले ताकि आपको समझ में आ जाए। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि अपने Mobile me Ringtone कैसे Set कर सकते हैं दोस्तों पोस्ट को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े ताकि आप समझ जाए और आपको कोई दिक्कत ना हो
यहां पर मैं आपके साथ शेयर करूंगा कुछ Steps जिस पर फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल में रिंगटोन सेट कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
Mobile me Ringtone kaise set karen
Step:-1 दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Setting को Open कर लेना है जैसे ही आप सेटिंग को ओपन करते हैं तो कुछ इस तरह के Face आपके सामने में खुल जाता है।
Step:-2 आपको नीचे स्क्रोल करते हुए आना है नीचे में आपको Sound & Vibration देखने को मिल जाएगा उस पर आपको Click कर देना है जैसे ही आप साउंड एंड वाइब्रेशन पर क्लिक करते हैं तो कुछ इस तरह के Face आपके सामने में खुल जाता है।
Step:-3 आपको ऊपर के साइड में रिंगटोन देखने को मिल जाएगा आपको रिंगटोन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप रिंगटोन पर क्लिक करते हैं तो कुछ इस तरह के फेस आपके सामने में ओपन हो जाता है।
Step:-4 आपको यहां पर Pre- Installed ringtone पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपको एक रिंगटोन का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक कर ले और सिस्टम रिंगटोन से एक टोन सिलेक्ट कर ले।
Step:-5जैसे ही आप Tone को सेलेक्ट कर लेंगे तो वह आपके रिंगटोन में अप्लाई हो जाएगा।
Step:-6 दोस्तों अब आप आनंद ले सकते हैं क्योंकि आपका रिंगटोन सेट हो चुका है आप Back आ सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि आप अपने मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट कर सकते हैं तो दोस्तों Ganibhai.in में तरह के पोस्ट डाल कर आपकी सहायता करता हूं आप चाहे तो हमें फॉलो कर सकते हैं और हमें यूट्यूब पर भी विजिट कर सकते हैं।
धन्यवाद