whatsapp me i'd kaise banaye।whatsapp me account kaise banaye

 


दोस्तों Ganibhai.in स्वागत है। हमने पिछले वाले पोस्ट में आपको WhatsApp के बारे में बताया था। के Whatsapp को Download कैसे करते है वह बताया था। यदि आप अभी तक आपने वह पोस्ट नहीं पढ़ा है तो एक बार जरूर पढ़ ले ताकि आप समझ सके और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना समझ जाए। Whatsapp आज हमारे लिए बहुत जरूरी एप्लीकेशन हो गया है तो इसका इस्तेमाल करना भी आना जरूरी है ताकि हम भी Whatsapp को Use कर सके और पूरा आनंद ले सके मैं उम्मीद करता हूं कि आप WhatsApp Download करना सीख गए होंगे तो आज मैं आपको बताऊंगा कि WhatsApp में New I'D,New Account कैसे बनाते हैं क्योंकि बिना अकाउंट बनाएं आप इसमें कुछ भी नहीं कर सकते हैं।

Whatsapp account कैस बनाए 

यहां मैं आपके साथ कुछ Tips साझा करूंगा जो आपको काफी सहायता प्रदान करेगा

Step:- 1 से पहले आप को ओपन कर लेना है जैसे ही आप व्हाट्सएप ओपन करते हैं तो कुछ इस तरह के फेस आपके सामने में खुल जाएंगे।


Step:- 2 के में Green Box देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक करेंगे



Step:- 3 जैसे ही आप एग्री एंड कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे तो कुछ इस तरह का फेस ओपन हो जाएगा।



इसमें अपना फोन नंबर डालें जो भी नंबर से आप बनाना चाहते हैं वह डाल दें उसके बाद Next पर क्लिक करें


Step:- 4 उसके बाद आपके नंबर पर OTP आएगा उसे डाल दे आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

Step:- 5 इसके बाद आपका Profile info open हो जाएगा इसमें आपको Image लगाने का Option मिल जाएगा। आपको इसमें 📷 वाला Option देखने को मिल जाएगा उस पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो आप पूछा जाएगा कि आप फोटो कहां से लेंगे जैसे Camera से या Gallary से आपको Gallary पर क्लिक कर देना है फोटो को choose कर लेना है Ok पर क्लिक कर देना है 


Step:- 6 उसके बाद नीचे आपको अपना नाम लिख देना है जो भी आपका नाम है Next पर Click कर देना है और आनंद लें 


अब आपका अकाउंट क्रिएट हो गया है 

Conclusion

 दोस्तों इस आर्टिकल में हमने बताया है। कि आप व्हाट्सएप में न्यू आईडी कैसे बना सकते हैं। दोस्तों व्हाट्सएप में नया अकाउंट बनाना बिल्कुल ही आसान है यदि इस पोस्ट को आप अच्छे से पड़ेंगे तो कोई भी कठिनाई आपको नहीं होगी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के लिए। यहां हम Ganibhai.in पर इस तरह के पोस्ट डालते हैं जो आपको सहायता करता है और यदि आप चाहे तो हमारे यूट्यूब पर भी Visit कर सकते है

YouTube 

धन्यवाद 



Post a Comment

Previous Post Next Post