परिचय: -
दोस्तों मैं बताऊं कि पैसे का क्या महत्व है। तो आप क्या कहेंगे कि बिना पैसा के तो हम जिंदा भी नहीं रह सकेंगे, क्योंकि हर चीज आज पैसे पर ही टिकी हुई है। आपको कुछ खरीदना है तो पैसे की जरूरत होती है अन्य खरीदने के लिए पैसों की जरूरत होती है। अगर हमारे पास पैसे नहीं हो तो हम क्या कर पाएंगे।
कुछ भी नहीं।
*अगर हमारे पास पैसे ना हो तो?
अगर हमारे पास पैसे नहीं होंगे तो लोग हमारी पहचान क्या है सब भूल जाते हैं। और हमारा नाम तक भी भूल जाते हैं। लोग तभी आप की वैल्यू करेंगे जब आपके पास पैसे होंगे। लोग तभी आपको याद करेगा जब आपके जेब में खूब सारा पैसे होंगे।
और वे तभी आपसे बात करेंगे जब आपके पास दौलत शोहरत होगी।
अगर पैसे आपके पास नहीं है तो लोग आपसे दूर हो जाएंगे आप को बुरा भला कहेंगे और ताना भी मारते रहेंगे।
दुनिया की तो दूर की बात है आपके घर वाले ही आपको ताना मारेंगे तो आप दुनिया से क्या उम्मीद रखोगे। लाइफ में पैसा का होना बहुत जरूरी है।
*आखिर कैसे आएंगे पैसे:-?
"यदि कोई लोहे का काम करके टाटा और जूते का काम करके बाटा बन सकते हैं तो हम निठल्ले क्यों बैठे हैं"दोस्तों अभी बहुत से ऐसे प्लेटफार्म है जहां से हम पैसे कमा सकते हैं। कुछ करने वाले व्यक्तियों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है इस दुनिया में आप 0% इन्वेस्टमेंट के भी लाखों कमा सकते हैं और लोग कमा भी रहे हैं।
यदि आप भी इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ सकते हैं।
हां यहां बहुत सारे चीज है जिससे लोगों को सिखा कर बोलकर पढ़ाकर इंटरटेनमेंट करके या और भी बहुत कुछ है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं पार्ट टाइम काम कर सकते हैं।
इसमें शामिल है
YouTube
Blogger
Photo
Quotes
Motivational speaker
Typing
Online Education
Aur bhi bahut chij hai jisse aap bade acche Tarika se ismein kar sakte hain aur lakhon kya Kama sakte hain.
दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा और हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया।