Chemistry
PH स्केल क्या है? एक उदासीन विलयन का PH मान लिखें?
उत्तर -किसी जलीय विलयन का PH उसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन के मोलर सांद्रण का (H+) का ऋण आत्मक लघुगणक है
PH= -log [H+]
एक उदासीन विलयन का PH= 7 है।
उभयेधर्मी ऑक्साइड क्या होते हैं? द्विधर्मी का उदाहरण दीजिए?
उत्तर -वैसे ऑक्साइड को द्विधर्मी अथवा उभयधर्मी ऑक्साइड कहे जाते हैं जिसमें अम्लीय और क्षारीय दोनों गुण मौजूद होते हैं जैसे एल्यूमीनियम ऑक्साइड यह अम्लो और क्षारो से अभिक्रिया कर भिन्न-भिन्न योगी का निर्माण करता है।
Al2O3+6HCL->2ALCL3+3H2O
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है?
वह प्रक्रिया जिसमें कोई अमल किसी भस्म के साथ अभिक्रिया करके लवण और जल बनाता है उदासीनीकरण अभिक्रिया कहलाते हैं
धोने का सोडा एवं बैंकिंग सोडा के एक एक प्रमुख उपयोग लिखें?
उत्तर-धोने के सोडा का प्रयोग
कपड़ा धोने में
बैंकिंग सोडा के उपयोग
यह कपड़ा कागज और चमड़ा उद्योगों के लिए एक महत्वपूर्ण रसायन है।
खनिज और अयस्क में अंतर स्पष्ट करें?
उत्तर-पृथ्वी की भूपर्पटी में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले तत्वों या योगीको को खनिज कहते हैं जिन खनिज से धातु का निष्कर्षण सुलभ रंग से किया जाता है उस खनिज को कहते हैं।
Physics
प्रकाश का प्रकीर्णन से आप क्या समझते हैं? इस एक उदाहरण देकर समझाएं?
उत्तर-जब प्रकाश किसी कण पर पड़ता है तो इस कण अंदर के आवेश विद्युत चुंबकीय क्षेत्र के कंपन के कारण कंपन करने लगता है, आवेश के कंपन से प्रकाश विद्युत चुंबकीय तरंग पैदा होता है जो हर एक दिशा में नमन करते हैं। इसी घटना को प्रकाश का प्रकीर्णन कहते हैं।
अवतल उत्तल एवं समतल दर्पण के दो दो उपयोग को लिखे?
उत्तर-दाढ़ी बनाने के लिए चेहरा देखने में
दाढ़ी बनाने के लिए चेहरा देखने में
डॉक्टर इसका प्रयोग कांड आदि के अंदर प्रकाश फोकस कर अंदर की बीमारी का पता लगाते हैं
मोटर गाड़ी के अगर दीपू में
उत्तल दर्पण का प्रयोग:-
साइड मिरर के रूप में
रोड लाइट परावर्तक सतह के रूप में
अबसारी किरण उत्पन्न करने में।
समतल दर्पण के दो उपयोग
सोलर कुकर में परावर्तक सतह के रूप में
चेहरा देखना में
विद्युत विभव को परिभाषित करें और इस का एस आई मात्रक लिखा?
उत्तर-इकाई धन आवेश को अनंत से विद्युत क्षेत्र के किसी बिंदु विशेष तक लाने में किया गया कार्य उस बिंदु पर कहां विद्युत विभाग कहलाता है। विभव का एस आई मात्रक बोल्ट होता है
प्रतिरोध क्या है ? इसका S.I मात्रक लिखिए?
उत्तर-जब परिपथ में विद्युत धारा बहती है तो चालक के अंदर उपस्थित इलेक्ट्रॉनों पर आवेश के टक्कर के फल स्वरुप उस्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है और धारा के बहाने में रूकावट डालती है
प्रतिरोध एक ऐसा गुणधर्म है जो किसी चालक में इलेक्ट्रॉनों की परवाह का विरोध है। यह विद्युत धारा के प्रवाह को नियंत्रित करता है। इस का S.I मात्रक ओम है।
विद्युत बल्ब में निष्क्रिय गैस क्यों भरी जाती है?
उत्तर -बल्ब के अंदर टंगस्टन करता रहता है। इस तार का बना कुंडली बल्ब के अंदर उत्पन्न ताप के कारण प्रकाश देता है। अगर बन में आक्सीजन की उपस्थिति होगी तो कुंडली ऑक्सिकृत होकर जल जाएगा और बल्ब फ्यूज कर जाएगा। यही कारण है कि बल्ब के अंदर निष्क्रिय गैस भरी जाती है ताकि बल्ब फ्यूज ना हो।
प्राकृतिक गैस तथा C.N.G क्या है?
उत्तर -उच्च दाब पर जब प्राकृतिक गैस को द्रव रूप में संग्रहित किया जाता है तो उसे C.N.G कहा जाता है। प्राकृतिक गैस और C.N.G का उपयोग वाहनों में इंधन के रूप में किया जाता है।
Biology
प्रदूषण से आप क्या समझते हैं? वायु प्रदूषण के कारण कौन-कौन से हैं?
उत्तर -पर्यावरण में अवांछ अन्य पदार्थों का मिलना प्रदूषण कहलाता है। यह वायु जल तथा मिट्टी सब को प्रदूषित कर देता है। वायु प्रदूषण का मुख्य कारक है-कार्बन डाइऑक्साइड। गैस, सल्फर डाइऑक्साइड गैस एवं कार्बन मोनोऑक्साइड गैस
आयोडीन की कमी से कौन सा रोग होता है?
उत्तर -आयोडीन की कमी से घेंगा (Goitre) रोग होता है। आयोडीन की कमी के कारण थायरोक्सिन नामक हार्मोन उचित मात्रा में स्रावित नहीं हो पाता है, जिससे थायराइड ग्रंथि का आकार काफी बढ़ जाता है, जिसके फलस्वरूप गले में सूजन हो जाता है। शरीर की इस अवस्था को किरदारों के नाम से जाना जाता है।
डीएनए की प्राकृतिक बनाना जनन के लिए आवश्यक क्यों है?
उत्तर -एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में अनुवांशिक गुणों का वाहक क्रोमोसोम होता है जो डीएनए से बना होता है । अत:प्रकृति बनाना जनन के लिए आवश्यक है।
एक लिंगी तथा द्विलिंगी की परिभाषा एक एक उदाहरण देकर कीजिए
उत्तर -एक लिंगी ->वे जीव जिसमें नर और मादा स्पष्ट रूप से अलग-अलग हो उन्हें एक लिंगी जीव कहते हैं उदाहरण -मनुष्य
द्विलिंगी->वे जीव जिसमें नर और मादा लिंग एक साथ उपस्थित होते हैं उन्हें द्विलिंगी कहते हैं। उदाहरण - केंचुआ
प्रतिवर्ती क्रिया में मस्तिष्क की क्या भूमिका है?
उत्तर -प्रतिवर्ती क्रिया जैसे पुतली के आकार में परिवर्तन तथा कोई सोची किया जैसे कुर्सी किसका ना के मध्य एक वैसी गति का सेट है जिस पर हमारे सोचने का कोई नियंत्रिन नहीं है। क्रियाओं में से कई मध्य मस्तिष्क तथा पश्चिम मस्ती से नियंत्रित होती है।